एबी डिविलियर्स की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। एबी ने हाल ही में बताया हैं कि उन्हें अपने करियर में किन गेंदबाजों से सबसे ज्यादा डर लगता था।
साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स ने नवंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने करियर में एबी ने वनडे और टेस्ट के मिलाकर 47 शतक मारे थे।
एबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि एबी जब साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो शेन वॉर्न को खेलने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी।
एबी डीविलियर्स ने बताया कि वे वॉर्न के खिलाफ उनकी सीधी गेंद पर आउट हो जाते थे। एबी ने वॉर्न को याद करते हुए उनकी तकनीक की भी तारीफ की।
एबी डिविलियर्स ने बताया कि आधुनिक युग के गेंदबाजों में उन्हें भारत और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था।
एबी डीविलियर्स ने भारत के जसप्रीत बुमराह को भी एक खतरनाक गेंदबाज बताया। डीविलियर्स के मुताबिक बुमराह काफी प्रतिस्पर्धी है। इसलिए बुमराह को खेलना डीविलियर्स काफी पसंद करते थे।
डीविलियर्स को राशिद खान को खेलना भी काफी चुनौतीपूर्ण लगता था। डीविलियर्स ने अपने इंटरव्यू में कहां कि वो राशिद और बुमराह दोनों की बहुत कद्र करते है।
2004 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले एबी डीविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टेस्ट मैच खेले थे। 39 वर्षीय एबीडी को 360 डिग्री भी कहा जाता हैं।