Ab De Villiers को इन गेंदबाजों से लगा था सबसे ज्यादा डर


By Prakhar Pandey05, Jul 2023 08:08 AMnaidunia.com

बेहतरीन बल्लेबाज

एबी डिविलियर्स की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। एबी ने हाल ही में बताया हैं कि उन्हें अपने करियर में किन गेंदबाजों से सबसे ज्यादा डर लगता था।

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स ने नवंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने करियर में एबी ने वनडे और टेस्ट के मिलाकर 47 शतक मारे थे।

परेशान

एबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि एबी जब साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो शेन वॉर्न को खेलने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी।

कमजोरी

एबी डीविलियर्स ने बताया कि वे वॉर्न के खिलाफ उनकी सीधी गेंद पर आउट हो जाते थे। एबी ने वॉर्न को याद करते हुए उनकी तकनीक की भी तारीफ की।

आधुनिक युग

एबी डिविलियर्स ने बताया कि आधुनिक युग के गेंदबाजों में उन्हें भारत और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था।

जसप्रीत बुमराह

एबी डीविलियर्स ने भारत के जसप्रीत बुमराह को भी एक खतरनाक गेंदबाज बताया। डीविलियर्स के मुताबिक बुमराह काफी प्रतिस्पर्धी है। इसलिए बुमराह को खेलना डीविलियर्स काफी पसंद करते थे।

राशिद खान

डीविलियर्स को राशिद खान को खेलना भी काफी चुनौतीपूर्ण लगता था। डीविलियर्स ने अपने इंटरव्यू में कहां कि वो राशिद और बुमराह दोनों की बहुत कद्र करते है।

करियर

2004 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले एबी डीविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टेस्ट मैच खेले थे। 39 वर्षीय एबीडी को 360 डिग्री भी कहा जाता हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाबर आजम के नाम दर्ज है ये क्रिकेट रिकॉर्ड्स