AC के साथ भी आएगा कम बिल, बस फॉलो करें ये तरीके


By Arbaaj24, May 2025 04:00 PMnaidunia.com

अगर तेज गर्मी में भी एसी का इस्तेमाल कम करते हैं इस डर से की बिजली का बिल ज्यादा आ सकता हैं, तो कुछ ट्रिक्स को फॉलो करें।

एसी का बिल

एसी खरीदने से ज्यादा लोगों को बिजली बिल भरने का डर रहता है। गलत तरीके से एसी चलने से बिजली बिल कई हजारों का आ सकता है।

बिल कम करने के तरीके

अगर आप घर में एसी चलते हैं, तो भी बिजली का बिल कर आ सकता है, लेकिन उसके लिए कुछ तरीकों को अपनाना पड़ेगा।

रूम को सील रखें

अक्सर एसी वाले कमरे में ऐसी कोई न कोई जगह खुली रह जाती है, जिसके कारण रूम जल्दी ठंडा नहीं होता है और बिल ज्यादा आता है।

सही टेम्परेचर पर सेट करें

अगर एसी का टेम्परेचर सही सेट करते हैं, तो भी बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है। एसी को 24 से 26 डिग्री के बीच टेम्परेचर सेट करना चाहिए।

फिल्टर की सफाई

गंदे फिल्टर एसी की कूलिंग को खराब और बिजली का बिल भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए, 20 दिन बाद फिल्टर की सफाई कराएं।

रूम में पर्दे लगाएं

जिस रूम में एसी चला रहे है उसमें पर्दे लगाएं। पर्दे लगाने से सूरज की धूप रूप को कम गर्म करती है, जिससे एसी को रूम ठंडा करने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

इन तरीकों से आप एसी का बिल कम ला सकते हैं। ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Fake Mango: इन 5 ट्रिक्स से नकली आम की करें पहचान