अगर तेज गर्मी में भी एसी का इस्तेमाल कम करते हैं इस डर से की बिजली का बिल ज्यादा आ सकता हैं, तो कुछ ट्रिक्स को फॉलो करें।
एसी खरीदने से ज्यादा लोगों को बिजली बिल भरने का डर रहता है। गलत तरीके से एसी चलने से बिजली बिल कई हजारों का आ सकता है।
अगर आप घर में एसी चलते हैं, तो भी बिजली का बिल कर आ सकता है, लेकिन उसके लिए कुछ तरीकों को अपनाना पड़ेगा।
अक्सर एसी वाले कमरे में ऐसी कोई न कोई जगह खुली रह जाती है, जिसके कारण रूम जल्दी ठंडा नहीं होता है और बिल ज्यादा आता है।
अगर एसी का टेम्परेचर सही सेट करते हैं, तो भी बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है। एसी को 24 से 26 डिग्री के बीच टेम्परेचर सेट करना चाहिए।
गंदे फिल्टर एसी की कूलिंग को खराब और बिजली का बिल भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए, 20 दिन बाद फिल्टर की सफाई कराएं।
जिस रूम में एसी चला रहे है उसमें पर्दे लगाएं। पर्दे लगाने से सूरज की धूप रूप को कम गर्म करती है, जिससे एसी को रूम ठंडा करने में ज्यादा समय नहीं लगता है।
इन तरीकों से आप एसी का बिल कम ला सकते हैं। ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ