वास्तु के अनुसार इस तरह होना चाहिए बिस्तर, जानिए सही दिशा


By Ekta Sharma2023-04-11, 17:39 ISTnaidunia.com

वास्तु नियम

वास्तु के अनुसार गलत स्थान पर रखे पलंग पर जो व्यक्ति सोता है, उसे ठीक से नींद नहीं आती और मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

पलंग की सही दिशा

यदि गलत दिशा में रखे पलंग पर पति-पत्नी सोते हैं, तो उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां व बीमारी उत्पन्न हो सकती हैं। जीवन सुखमय हो इसके लिए बहुत जरूरी है कि सोने का पलंग चुनाव सही हो।

दरवाजे के सामने

शयन कक्ष के दरवाजे के ठीक सामने पलंग रखना वास्तु सम्मत नहीं माना गया है। यदि दरवाजे के सामने पलंग लगा है, तो इससे वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं। इससे आर्थिक समस्या, मानसिक तनाव होने की आशंका बनी रहती है।

दर्पण

आपके पलंग के ठीक सामने दर्पण या ड्रेसिंग टेबिल नहीं होनी चाहिए। यह पति-पत्नी के रिश्तों पर बुरा असर डालता है। दर्पण में शरीर के जिस भाग का भी प्रतिबिंब दिखता है, उसमें रोग होने की संभावना हो जाती है।

लकड़ी का हो पलंग

बेडरूम में पलंग लोहे का और आकार में धनुषाकार,अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। इससे सोने में बेचैनी और व्याकुलता बढ़ सकती है। आयताकार,चौकोर लकड़ी के फर्नीचर ही वास्तु में शुभ माने गए हैं।

पलंग के नीचे भारी सामान

सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने के लिए पलंग के नीचे भारी सामान नहीं रखना चाहिए। अगर सामान रखा होगा, तो नकरात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ जाएगा और और अच्छी ऊर्जा शरीर को नहीं मिलेगी।

साफ हो बिस्तर

अच्छी आरामदायक नींद के लिए आपका बिस्तर साफ हो, गद्दे, तकिया, चादर आदि फटे और गंदे नहीं हों। ऐसे बिस्तर वास्तुदोष को बढ़ाते हैं।

पलक तिवारी अपने ग्लैमरस लुक्स से उड़ाती हैं फैंस की नींद