Vastu Tips: इस पौधे को लगाने से दूर होंगे सूर्य और मंगल दोष


By Shailendra Kumar2023-03-20, 14:53 ISTnaidunia.com

शुभ फल देनेवाले पौधे

कुछ पौधों को उनकी विशेषता की वजह से धार्मिक मान्यता और वास्तु उपायों में शुभ फल देनेवाला माना जाता है।

घर के लिए शुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक गुड़हल फूल के पौधे को घर में लगाने से बरकत होती है और धन संबंधी फायदे मिलते हैं।

मजबूत होगा सूर्य

घर में गुड़हल का पौधा लगाने से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। इससे आर्थिक दिक्कतों से मुक्ति मिलती है।

दूर होगा मंगल दोष

गुड़हल के पौधे को लगाने से मंगल दोष भी दूर होता है। इससे परिवार में शांति रहेगी और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी।

व्यापार में बाधा

सूर्य देव को अर्घ्य देने के पश्चात थोड़ा जल बचा लें और इस जल को गुड़हल के पौधे में डालें। इससे व्यापार संबंधी दिक्कतें दूर होंगी।

दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा

घर में गुड़हल का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। इस फूल को मां लक्ष्मी को अर्पित करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती।

इस दिशा में लगाएं पौधा

गुड़हल के पौधे को घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं और इस दिशा में रखना विशेष लाभकारी है।

Weight Gain: ऐसे खाएं पीनट बटर, जल्दी बढ़ेगा वजन