Achalnath Mahadev: भगवान शिव की हठ का प्रतीक ग्वालियर का अचलनाथ मंदिर...
By Anand Dhakad
2023-03-10, 15:30 IST
naidunia.com
750 साल पुराना है मंदिर
अचलेश्वर मंदिर 750 साल पुराना है। इस समय ग्वालियर में सिंधिया परिवार का शासन हुआ करता था।
पेड़ को हटाना चाहा, शिव प्रकट हो गए
इस मार्ग से सिंधिया राजा गुजरते थे। हर दिन उन्हें पेड़ मिलता था, जिसे हटाने के लिए जगह खुदवाई तो शिवलिंग निकला।।
नहीं डिगा सका कोई भी शिवलिंग
शिवलिंग को हटाने का प्रयास किया गया, हाथी घोड़ों की ताकत भी आजमाई गई, लेकिन शिवलिंग डिगा नहीं।
सपने में आए शिव
एक रात भगवान राजा के सपने में आए, उन्होंने कहा- शिवलिंग खंडित हो गया तो उनका सर्वनाश हो जाएगा।
तब कराई पूजा
इसके बाद भगवान की पूजा कराई और उनकी स्थापना वहीं कराई, जहां शिवलिंग मिला था।
अन्य शहरों से भी आते हैं भक्त
भोले के दरबार में हर सोमवार को खासी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। कुछ अन्य शहरों के भी होते हैं।
Health tips: बालों की कई समस्याओं का इलाज है लहसुन, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Read More