विराट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी


By Prakhar Pandey09, Mar 2024 01:09 PMnaidunia.com

विराट कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली के बाद भी कई खिलाड़ियों के नाम आते है जो आज भी खेल रहे है। विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 80 शतक लगाए है।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के बाद सबसे ज्यादा शतक मारने वाले एक्टिव खिलाड़ी है। वॉर्नर ने सभी फॉर्मेट मिलाकर 49 शतक ठोके है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 59 टेस्ट मैचों में 12 शतक, 262 वनडे मैचों में 31 शतक और 151 टी20 मैचों में 5 शतक लगाए है। रोहित ने अपने करियर में 48 शतक मारे है।

जो रूट

जो रूट ने अपने करियर में 140 टेस्ट मैचों में 31 शतक लगाए है। वहीं 171 वनडे में 16 शतक उनके नाम है। रूट ने अपने करियर में कुल 47 शतक मारे है।

केन विलियमसन

केन विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 45 शतक लगाए है। केन ने 100 टेस्ट मैच में 32 शतक बनाए है और 165 वनडे में 13 शतक ठोके थे। विलियमसन ने कुल 45 शतक बनाए है।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को टेस्ट का बेस्ट खिलाड़ी माना जाता है। स्मिथ ने 109 टेस्ट में 32 शतक और 158 वनडे में 12 शतक मारे है। स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 शतक मारे थे।

बाबर आजम

पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस करने का काम किया है। बाबर ने 52 टेस्ट में 9, टी20 में 3 और 117 वनडे में 19 शतक बनाए है। बाबर ने अपने करियर में 31 शतक लगाए है।

क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक ने अपने करियर में 21 वनडे शतक और 6 टेस्ट शतक और 1 टी20 शतक मारा है। डिकॉक ने अपने करियर में कुल 28 शतक मारा है।

अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा शतक लगाने से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धर्मशाला टेस्ट में अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रचा इतिहास