भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है।
इस पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 255 रनों की बढ़त बना ली है और अभी भी 2 विकेट बचे हुए हैं।
धर्मशाला टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित, सरफराज और देवदत्त पड्डीकल ने लाजवाब पारी खेली।
इस सीरीज में भारत के ऊपरी क्रम 1, 2 और 3 के बल्लेबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। यशस्वी, शुभमन और रोहित की तिकड़ी लगातार अर्धशतकीय पारियां खेल रही है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की ऐसी पहली तिकड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने इस श्रृंखला में अंग्रेजों के नाम में दम कर रखा है। अब तक उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 712 रन बनाए हैं। जिसमें 2 दोहरे शतक भी हैं।
वहीं तीन नंबर पर बल्ले से जिम्मेदारी लेने वाले गिल ने भी 5 मैचों की 9 पारियों में 452 रन बनाए हैं। उनके नाम भी 2 शतक शामिल है।
इसके अलावा टीम के सेनापति रोहित शर्मा ने भी 5 मैचों में 400 रन बनाए हैं। रोहित ने सभी पारियों में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी है। साथ ही 2 शतक भी जड़े हैं।