लुक को कंप्लीट और शानदार बनाने का काम आपका हेयर स्टाइल करता है। परफेक्ट नजर आने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह बालों के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
एथनिक आउटफिट के साथ आप हेयर को कर्ली भी रख सकती हैं। जिन लड़कियों के बाल छोटे हैं, वह इस तरह का कर्ल ट्राई करें।
ट्रेडिशनल लुक को शानदार बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं जुड़ा बनाना पसंद करती हैं। ग्लैमरस दिखने के लिए आप बालों का बन बनाकर गजरा भी लगा सकती हैं।
सिंपल लुक कैरी करने के लिए आप अपने बालों को खुला भी रख सकती हैं। ज्यादातर एक्ट्रेस पार्टी में इसी तरह का हेयर स्टाइल रखती हैं।
बालों को ओपन रखने का एक नया स्टाइल भी इन दिनों ट्रेंड में है। इसके लिए आप शिवांगी जोशी की तरह आधे बालों को पीछे और बाकी को आगे की तरफ रख सकती हैं।
इस स्टाइल के लिए आप जाह्नवी कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसमें आपके बाल हल्के कर्ली और हवा में लहराते नजर आते हैं।
बालों को ओपन और स्ट्रेट रखने का स्टाइल काफी चर्चित है। ज्यादातर लड़कियां एथनिक लुक के साथ इसी तरह का हेयर स्टाइल फॉलो करती हैं।
बालों में गुलाब का फूल लगाने का ट्रेंड काफी पहले से चलता आ रहा है। आलिया भट्ट की तरह भी आप बालों को ओपन रखकर गुलाब का फूल लगा सकती हैं।