पिछले दिनों आई कई फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। आइए जानते हैं कैसा रहा हैं आदिपुरुष समेत इन फिल्मों का हाल?
16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आदिपुरुष ने शुरुआती 3 दिन में धुआंधार कमाई की थी। हालांकि बाद में फिल्म के डायलॉग और चित्रण को लेकर काफी विवाद हुए थे।
आदिपुरुष फिल्म के लिए इस समय 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो रहा है। 4 तारीख को मंगलवार के दिन फिल्म सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिर गई।
आदिपुरुष ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 286.12 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। फिल्म ने 4 जुलाई को 50 लाख का कलेक्शन किया हैं।
रिलीज के बाद सत्यप्रेम की कथा का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है। 29 जून को रिलीज हो रही सत्यप्रेम की कथा ने शुरुआती तीन दिनों में 38 करोड़ 50 लाख का व्यापार कर लिया है।
वीकेंड के बाद सत्यप्रेम की कथा भी सिनेमाघरों में रेंगती नजर आ रही है। सत्यप्रेम की कथा ने सोमवार को मात्र 4.21 करोड़ का बिजनेस किया है।
सत्यप्रेम की कथा ने अब तक कुल मिलाकर 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अपने बजट के हिसाब से फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है।
सत्यप्रेम की कथा फिल्म की रिलीज के बाद से ही आदिपुरुष के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। मुमकिन हैं कि इसी हफ्ते आदिपुरुष को थियेटर से भी निकाला जा सकता है।