रिलेशनशिप में अक्सर आपका पार्टनर नाराज हो जाता है तो वह आपसे यह उम्मीद रखता है कि आप उसको मनाएं। ऐसे में अगर पार्टनर को समय रहते न मनाया जाए तो मामला ज्यादा बिगड़ सकता है।
प्रेमी-प्रेमिका हों या पति-पत्नी, उनके बीच यदि गिले-शिकवे हैं तो शांत मन से उसका कारण समझें और उसका दोनों मिलकर आपसी सहमति से समाधान निकालें। इससे प्रगाढ़ता बढ़ेगी।
किसी रिश्ते में दूरी आने का एक कारण यह होता है कि एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते। अत: जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के लिए समय निकालें और उसके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं। आप दोनों वेकेशन पर जा सकते हैं।
रिश्ते में ताजगी और रोमांच बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के चेहरे पर छोटी-छोटी बातों या कृत्य से मुस्कान लाने का यत्न करें।
उपहार पाना सबको अच्छा लगता है। आप अपने पार्टनर को खास मौकों पर ही नहीं, वरन कभी-कभी सरप्राइज गिफ्ट भी दें। यह आपके पार्टनर के मूड को प्रफुल्लित कर देगा।
पार्टनर पर ज्यादा रोक-टोक न लगाएं। उसे अपने जीवन में स्पेस दें। उसके प्रति भरोसा रखें। पार्टनर को अपने दोस्तों के साथ या सोशल सर्किल में भी टाइम स्पेंड करने का मौका दें।