शिशु में दूध के दांत निकलते वक्त अपनाएं ये आसान उपाय, दर्द से मिलेगी राहत


By Ravindra Soni2023-05-12, 00:06 ISTnaidunia.com

जरूरी है खास देखभाल

दूध के दांत निकलने के दौरान शिशुओं के मसूड़े में सूजन, दर्द और जलन की समस्या होती है। कुछ बच्चों को बुखार, दस्त, उल्टी की दिक्कत भी होती है। ऐसे में उनकी खास देखभाल जरूरी है।

दें तरल आहार

दूध के दांत निकलते वक्त शिशु को तरल आहार ज्यादा देना चाहिए। ऐसे में उन्हें ज्यादा दर्द महसूस नहीं होगा। शिशु को ठोस आहार कम से कम दें।

इलायची व शहद मसूड़ों में लगाएं

दांत निकलने के दौरान शिशु के मसूड़ों में शहद और इलायची साथ में मिलाकर लगानी चाहिए। इसके एंटीइंफ्लेमेटरी गुण बच्चे को होने वाली जलन और सूजन से बचा सकते हैं।

शरीर की करें मालिश

दांत निकलने के दौरान दर्द की वजह से शिशु अक्सर रोते हैं और बेचैन रहते हैं। ऐसे में उनके शरीर की अच्छे से मालिश कर उन्हें दर्द से राहत देने की कोशिश करें।

बच्चे को लेने दें भरपूर नींद

दांत निकलने से होने वाले दर्द की वजह से शिशु ढंग से सो नहीं पाते। कुछ पैरेंट्स खाना खिलाने या मालिश करने के लिए शिशु को नींद से जगा देते हैं। ऐसा करने से बचें। बच्चे को भरपूर नींद लेने दें।

दें टीथ ट्वाय

दूध के दांत निकलते वक्त बच्चे के मसूड़े में खुजली होने के कारण वह हर चीज को चबाना चाहते हैं। इस दौरान आप बच्चे को अच्छा-सा टीथ ट्वाय भी दे सकते हैं। इसकी मदद से बच्चे को मसूड़े की खुजली से राहत मिलेगी

Health: गर्मी से बचने के लिए ध्यान रखें ये 5 बातें, रहेंगे स्वस्थ