Advance Booking: गदर 2 या ओएमजी 2 कौन है आगे?


By Arbaaj07, Aug 2023 11:17 AMnaidunia.com

फिल्में

इन समय भारतीय सिनेमाघरों में फिल्में की कतार लगी हुई हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की फिल्में शानदार बिजनेस करती नजर आ रही हैं। 

11 अगस्त

सिनेमा प्रेमियों की नजर अब 11 अगस्त पर टिकी हुई है, क्योंकि इस दिन दो स्टार्स की फिल्में आमने-सामने होगी।

एडवांस बुकिंग

11 अगस्त को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ दोनों रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन रिलीज से सबसे ही दोनों फिल्में अपनी एडवांस बुकिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

गदर 2

फिल्म की रिलीज को पांच दिन बाकी हैं और अभी तक 3.30 करोड़ तक के टिकट्स बिक गए हैं। यह आंकड़े ब्लॉक्ड सीटों को छोड़कर बताए गए हैं।

नेशनल चेन्स

वहीं फिल्म गदर 2 के नेशनल चेन्स की बात करें तो सिर्फ ओपनिंग डे के लिए 'गदर 2' के 30 हजार से ज्यादा के टिकट्स बिक गए हैं।

ओएमजी 2

अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओमएजी 2’ ओपनिंग डे के लिए लगभग 65 लाख की कमाई कर ली है। ‘ओएमजी 2’ टिकट के मामले में गदर 2 से 2 लाख पीछे है।

चार दिन बाकी

दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने में बस चार दिन ही बाकी है। चार दिन दोनों फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाती नजर आएंगी।

बजट

दोनों ही फिल्में के बीच बजट का भी फर्क हैं। ‘ओएमजी 2’ लगभग 150 करोड़ के बजट की है, तो वहीं ‘गदर 2’ 100 करोड़ के बजट में बनी हैं।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इतिहास में पहली बार एक दिन में रिलीज होंगी दो सीक्वल फिल्में