सारा की अगली फिल्म ए वतन मेरे वतन की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। आइए जानते है फिल्म की रिलीज डेट और मूवी से जुड़ी अन्य खास बातें।
सारा की फिल्म ए वतन मेरे वतन मार्च के महीने में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में देशभक्ति और राष्ट्रवाद का तड़का देखने को मिलेगा। 21 मार्च से यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
21 मार्च से ए वतन मेरे वतन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर कर रहे है। इससे पहले कन्नन ने एक थी डायन और दाऊद जैसी फिल्म भी बनाई थी।
इस फिल्म में सारा स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाने वाली है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित और एक युवा लड़की का अनुसरण करती है जो भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण बन गई।
ए वतन मेरे वतन में सारा ऊषा मेहता का किरदार निभा रही है। ऊषा मेहता एक स्वतंत्रता सेनानी थी, जिन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी।
ए वतन मेरे वतन को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे है। सारा के लिए भी यह फिल्म बेहद खास रहने वाली है। ओटीटी पर सारा पहले भी फिल्में कर चुकी है।
मूवी की कास्ट में सारा अली खान, एलेक्स ओ नील और इमरान हाशमी लीड किरदार में होंगे। इमरान हाश्मी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।
सारा 2024 में कई फिल्मों में नजर आने वाली है। 2024 में सारा की मर्डर मुबारक, मेट्रो इन डीनो, स्काई फोर्स और भूल भुलैया 3 भी इसी साल रिलीज होने वाली है।
सारा की आने वाली फिल्मों और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ