Ind vs Afg T20: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन


By Shivansh Shekhar11, Jan 2024 04:05 PMnaidunia.com

भारत बनाम अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। अफगानिस्तान की तुलना उन टीमों में की जाती है जो अपने प्रदर्शन से किसी भी विपक्षी को मात देने का मादा रखती है।

भारत के खिलाफ

रिकॉर्ड हालांकि, जब टीम इंडिया अफगानिस्तान के सामने आती है तो उसकी एक भी नहीं चलती है और टी20 में बुरी तरह से हार जाता है।

हेड-टू-हेड आंकड़े

इस बात की गवाही हम नहीं बल्कि हेड टू हेड आंकड़े बता रही है। रोहित की पलटन के आगे अफगानिस्तान की टीम घुटने टेक ही देती है।

इतनी बार आमने-सामने

भारत और अफगानिस्तान की टीम टी20 इंटरनेशनल में एक दूसरे के खिलाफ अब तक पांच बार आमने-सामने हुई है। इन पांचों में 4 बार भारत की जीत हुई है। वहीं एक बेनतीजा रहा है।

नहीं लेना हल्के में

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ये बखूबी जानती है कि इस टीम को हल्के में लेना सही नहीं होगा। वो एक बेहतर टीम के जैसे खेलते हैं।

नहीं लेना हल्के में

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ये बखूबी जानती है कि इस टीम को हल्के में लेना सही नहीं होगा। वो एक बेहतर टीम के जैसे खेलते हैं।

कौन जीतेगा मोहाली?

दोनों के बीच पहला टी20 मैच आई एन एस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इसकी पीच पर अच्छी उछाल रहती है।

इतने मुकाबले में मेजबानी

मोहाली का मैदान अब तक कुल 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। इसमें 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

एवरेज स्कोर

इस अतिरिक्त उछाल वाली ग्राउंड पर फर्स्ट इनिंग का औसत स्कोर 168 रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन रहा है। ओस का अनुमान भी काफी ज्यादा इस मैदान पर रहता है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

संन्यास के बाद इन क्रिकेटर्स ने की वापसी