प्रीवेडिंग, पोस्ट वेडिंग के बाद अब डिवोर्स फोटोशूट, देखिए फोटोज
By Ekta Sharma2023-05-03, 17:25 ISTnaidunia.com
डिवोर्स फोटोशूट
आपने प्री वेडिंग फोटोशूट सुना होगा, पोस्ट वेडिंग सुना होगा लेकिन अब डिवोर्स फोटोशूट का भी ट्रेंड आ गया है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
नया ट्रेंड
सोशल मीडिया पर एक महिला की डिवोर्सड फोटोशूट यानी तलाक के बाद का फोटोशूट ट्रेंड हो रहा है। शालिनी नाम की एक महिला ने अपने पति को तलाक देने के बाद फोटोशूट कराया है।
वायरल हुई फोटोज
शालिनी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इससे पहले अमेरिका में एक महिला ने तलाक के बाद अपना फोटोशूट कराया था और जश्न मनाया था।
शालिनी का नया ट्रेंड
इन फोटोज को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए शालिनी ने लिखा- एक तलाकशुदा महिला का संदेश उन लोगों के लिए जो बेआवाज महसूस करते हैं।
लिखा खास कैप्शन
एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के लायक हैं और कभी भी समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए बदलाव करें।
फोटो फ्रेम को कुचला
एक फोटो में शालिनी अपने फोटो फ्रेम को पैरों से कुचल रही हैं, जो साफ बता रहा है कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी से तंग आ चुकी थी और अब उन्होंने इसे खत्म कर दिया है।
डिवोर्स की मनाई खुशी
एक फोटो में शालिनी काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथों में 'DIVORCED' का बैनर पकड़ा हुआ है। एक फोटो में उन्होंने पोस्टर लिया है, जिसमें लिखा है- मेरे पास 99 परेशानियां हैं, लेकिन पति नहीं है।
Red chilli: अधिक लाल मिर्च स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक