भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न टेस्ट में बैटिंग करने का फैसला लिया है।
डेब्यूटेंट सैम कोंस्टस ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट की शुरुआत में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।
सैम कोंस्टस ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस फिफ्टी से पहले कॉन्स्टस और कोहली के बीच मिडफील्ड में बहस हो गई थी।
कोहली को सैम कॉन्स्टस को कंधे से धक्का देते देखा गया, जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है।
इस घटना के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने इस विवाद के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि कोहली ने ही कोंस्टस से संपर्क किया था। माना जा रहा है कि ऐसे में रेफरी इस घटना पर जरूर कड़ी नजर से देखेगा।
ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली पर उनकी इस हरकत के लिए आईसीसी से दंड मिल सकता है।
इसी तरह की स्पोर्टस से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com