चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी 2025 में दुबई में खेले जाएंगे। यदि भारतीय टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई होती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच यूएई में होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी और यूएई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच हुई बैठक में दुबई को भारतीय टीम के लिए मुकाबले का चयन किया गया।
आईसीसी ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर गतिरोध समाप्त करते हुए इसके लिए हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का ऐलान किया था। जल्द ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी करेगा, जिसमें 9 से 10 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है। यदि भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बनाती है तो फाइनल मैच को लाहौर में खेला जाएगा।
हाइब्रिड व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025,अगले साल इंडिया में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप व साल 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप पर लागू होगा।
सुरक्षा को लिहाज में रखते हुए भारत सरकार टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं थी। ऐसे में बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल की मांग उठाई थी।
कुछ दिन पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल सामने आया था। जिसके अनुसार, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी।
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जा सकता है। ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मैच न्यूजीलैंड में 2 मार्च को होना है।
इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com