Agniveer Training: कड़ी मेहनत कर देश रक्षा के लिए तैयार हो रहे अग्निवीर
By Anil Tomar2023-01-11, 09:12 ISTnaidunia.com
जबलपुर में शुरू हुई ट्रैनिंग
अग्निवीरों के पहले बेच की ट्रैनिंग जबलपुर में शुरू हो गई है। सभी अग्निवीरों को कड़ी ट्रैनिंग कर तैयार किया जा रहा है।
ट्रैनिंग के लिए बना है पूरा शेड्यूल
जबलपुर आर्मी ट्रैनिंग सेंटर पर अग्निवीरों की ट्रैनिंग के लिए पूरा शेड्यूल बनाया गया है। इसी के तहत हर अग्निवीर को अपनी ट्रैनिंग पूरी करनी है।
छह महीने चलेगी कड़ी ट्रैनिंग
सभी अग्निवीरों को छह माह तक कड़ी ट्रैनिंग दी जाएगी। इसके तहत उन्हें बेसिक से लेकर एडवांस ट्रैनिंग भी दी जाएगी। इसके बाद अग्निवीर सेवा के लिए तैयार हो जाएंगे।
सुबह पांच बजे से होती है शुरू
अग्निीवीरों की ट्रैनिंग सुबह पांच बजे से शुरू होती है। इस दौरान उन्हें ट्रैनिंग की विभिन्न कड़ी विधाओं से गुजरना पड़ता है। यह ट्रैनिंग शाम तक चलती है।
विभिन्न तरह की कसरत भी
ट्रैनिंग के दाैरान अग्निवीरों को चुस्त व फिट बनाने के लिए विभिन्न तरह की कसरत कराई जाती है। जैसे रोलिंग, डिप्स, आर्म्स एंड लेग्स जैसी कसरत कराई जाती है।
25 परसेंट अग्निवीर होंगे परमानेंट
चार साल बाद इनमें से 25 पर्सेंट अग्निवीरों को सेना में परमानेंट होने यानी सैनिक बनने का मौका मिलेगा। इन 25 पर्सेंट को कैसे सिलेक्ट किया जाएगा इसका भारतीय सेना ने पैमाना बना लिया है।
Makar Sankranti 2023: तिल संबंधी ये उपाय जरूर करें, होगा धन लाभ