Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: नरेंद्र मोदी ने बताया इंदौर को स्वाद की राजधानी


By Sameer Deshpande09, Jan 2023 03:07 PMnaidunia.com

जमकर सराहा

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत नरेंद्र मोदी ने इंदौर की जमकर सराहना की।

स्वाद की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की स्वच्छता के साथ ही यहां के स्वाद को भी जमकर सराहा।

पूरी दुनिया में लाजवाब

खाने पीने के लिए अपन का इंदौर, मन का इंदौर देश ही नहीं पूरी दुनिया में लाजवाब है।

पोहे का पैशन

इंदौरी नमकीन का स्वाद और यहां पोहे का पैशन है।

खिचड़ी, शिकंजी है खास

साबूदाने की खिचड़ी, कचौड़ी, समोसा, शिकंजी, जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका और जिसने इसे चखा उसने कहीं और मुड़ कर नहीं देखा।

स्वाद की राजधानी

56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही सराफा भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं।

अनुभव को दूसरों को बांटे

मुझे विश्वास है कि यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और वापस जाकर दूसरों को यहां के बारे में बताना नहीं भूलेंगे।

Indore Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: बातें जिन्होंने जीत लिया दिल