जानिए अजय देवगन की नई फिल्म ‘भोला’ से जुड़ी ये खास बातें
By Prakhar Pandey2023-03-31, 12:44 ISTnaidunia.com
रिलीज
30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन ने मुख्य किरदार निभाया हैं। आइए जानते हैं मूवी से जुड़ी कुछ खास बातें।
कास्ट
भोला फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, विनीत कुमार, किरण कुमार,मारकंड देशपांडे और अर्पित रांका समेत कई अन्य किरदार भी हैं।
रीमेक
भोला 2019 में आई एक तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक हैं। 2019 में आई इस तमिल फिल्म को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
स्टोरीलाइन
भोला एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। इस फिल्म में कोकीन की स्मगलिंग, माफिया गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ और भोला को एक पीड़ित पिता के रूप में दिखाया गया हैं। अजय फिल्म में जबरदस्त एक्शन सींस कर रहे हैं।
भगवान शिव
इस फिल्म में भोला को भगवान शिव का भक्त दिखाया गया हैं। फिल्म के पोस्टर में आप अजय देवगन को त्रिशूल लिए भी देख सकते हैं।
एक्शन थ्रिलर
कैथी की इस रिमेक फिल्म में जबरदस्त एक्शन हैं, जो कहीं न कहीं इस फिल्म की जान हैं। यह फिल्म 3D में भी रिलीज हुई हैं।
बीजीएम
सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी भोला को क्रिटिक्स द्वारा उसके पावरफुल बीजीएम के लिए भी काफी सराहा जा रहा हैं। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो भी BGM सुनने में काफी प्रभावशाली लग रहा था।
कैथी और भोला
कैथी फिल्म के रीमेक भोला में जगहों के नाम, फ्लैशबैक और कुछ चीजें और भी बदली गई हैं, इसके अलावा भोला का एक्शन भी कैथी से हटके हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद अभी इसके मिले जुले रिव्यू आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ