Akhand Samrajya Yog: जल्द बनेगा अखंड साम्राज्य राजयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्


By Ekta Sharma2023-01-23, 19:13 ISTnaidunia.com

अखंड साम्राज्य राजयोग

गुरु के इस गोचर से और शनि के मकर राशि में होने से 'अखंड साम्राज्य योग' का निर्माण हो रहा है। इस दुर्लभ योग के कारण कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है।

शनि और गुरु गोचर

22 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर बृहस्पति यानी गुरु ग्रह मीन से निकलकर मेष में गोचर करेंगे। वहीं शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। शनि और गुरु के इस गोचर से अखंड साम्राज्य योग बन रहा है।

मेष राशि

इस राशि में शनि का गोचर एकादश भाव में गोचर हुआ है और गुरु का लग्न भाव में होने वाला है। ऐसे में यह राजयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी साम्राज्य योग खास होने वाला है। क्योंकि इस राशि में शनि और गुरु बृहस्पति दोनों ही नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के ऊपर शनि काफी मेहरबान है। इसके साथ ही शनि और गुरु दोनों की इस राशि में दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक ने डीप नेक ड्रेस पहन, दिखाया अपना हॉट अंदाज