Samudrashastra: बहुत भाग्यशाली होते हैं ऐसे होंठ वाले लोग


By Arvind Dubey23, Jan 2023 01:32 PMnaidunia.com

होंठों से भाग्य

लोगों की सुंदरता उनके होठों से होती है। होठों का शेप अलग होता है और ये शेप ही हमारा भाग्य निर्धारित करते हैं।

गुलाबी होंठ

समुद्र शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं, जिनके होंठ गुलाबी होते हैं। कोमल होंठ वाले भी किस्मती होते हैं।

पतले होंठ

पतले होंठ वाले भी भाग्यशाली होते है। ये करियर को लेकर चिंतित रहते है और अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल करना चाहते हैं।

छोटे और उभरे होंठ

ऐसे होंठ वाले जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखते हैं। ऐसे संवेदनशील होते हैं। ये हर मामले को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

सामान्य होंठ

ऐसे होंठ वाले व्यक्ति हर परिस्थिति से लड़ना जानते है। उन्हें पता होता है कैसे हर परिस्थिति से निपटना है।

ऊपरी होंठ बड़ा होना

समुद्र शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं। साथ ही ये जिंदगी को भी भरपूर मजे के साथ जीते हैं।

Vastu tips: घर में जरूर लगाएं ये पौधे, आपसी रिश्तों में दूर होता है तनाव