अक्षय कुमार को अपनी इन अपकमिंग फिल्मों से है बेहद उम्मीद


By Prakhar Pandey28, May 2023 04:25 PMnaidunia.com

अक्षय कुमार

1991 से इंडस्ट्री में एक्टिव अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अक्षय को खिलाड़ी कुमार और अक्की के नाम से भी जाना जाता हैं।

फिल्में

2022 में अक्षय कुमार की सिनेमाघरों में रिलीज हुई लगभग सभी फिल्मों का प्रदर्शन काफी फीका रहा था। जिसके चलते अभिनेता को अपनी इन अपकमिंग फिल्मों से काफी उम्मीद हैं।

ओएमजी 2

ओह मॉय गॉड का सीक्वल ओएमजी 2 से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें है। ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

सोरारई पोटरु का रीमेक

अक्षय जल्द ही तमिल फिल्म सोररई पोटरु के रीमेक में नजर आने वाले हैं। सोरारई पोटरु से भी अक्षय को काफी उम्मीदें होंगी।

वेदत मराठे वीर दौड़ले सात

वेदत मराठे वीर दौड़ले सात एक मराठी फिल्म हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले हैं।

बड़े मियाँ छोटे मियाँ

बड़े मियाँ छोटे मियाँ फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ नजर आने वाले हैं। यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिससे अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं।

द ग्रेट इंडियन रेस्कयू

द ग्रेट इंडियन रेस्कयू फिल्म एक रियल लाइफ घटना पर बेस्ड हैं। इस फिल्म में अक्षय जसवंत सिंह गिल के किरदार में नजर आएंगे। मूवी मं परिणिती और गौरव भी होंगे।

फिर हेरा फेरी सीक्वल

अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्मों में शामिल ‘फिर हेरा फेरी’ के सीक्वल की तैयारी भी चल रही हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म से मेकर्स को भी खासी उम्मीदें हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें बेहतरीन हॉरर फिल्मों