हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है और इस दिन तिजोरी में कुछ चीज को रखने से लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कौन-सी 4 चीज रखनी चाहिए-
हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन चांदी का सिक्का खरीदकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके बाद चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।
श्रीफल को माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि तिजोरी या दुकान के गल्ले में श्रीफल रखने से पैसों की कमी दूर होती है।
हल्दी की गांठ को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है और कौड़ी मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है। पीली कौड़ी और हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं।
अक्षय तृतीया के दिन सुख-समृद्धि पाने के लिए कुबेर यंत्र को पूरे विधि-विधान से स्थापित करें और पूजा के बाद तिजोरी में रखें।
अक्षय तृतीया के दिन शंखपुष्पी की जड़ को धो लें और इसमें केसर का तिलक लगाकर चांदी के डिब्बे में रख दें। इस डिब्बे को धन वाली जगह पर रखें।
अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में ये 4 अद्भुत चीज रखें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM