शराब की वजह से डैमेज हो गया हैं लिवर, ऐसे पहचानें


By Prakhar Pandey2023-05-05, 07:13 ISTnaidunia.com

डैमेज

शराब पीना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक माना जाता हैं। इसलिए जरूरी हैं कि आपको पता हों कि किन लक्षणों से आप जान सकते हैं कि आपका लिवर डैमेज हो चुका हैं।

लिवर

लिवर पेट के अंदर स्थित एक अंग होता हैं जो शरीर में टॉक्सिक पदार्थों को तोड़ने का काम करता हैं और फैट को शरीर में तोड़ता हैं।

शराब

शराब के सेवन के बाद लिवर में रहने वाली एंजाइम्स इसे तोड़ने लगती हैं ताकि जल्द से जल्द शराब को आपके शरीर से बाहर निकाला जा सकें।

कैपेसिटी

जब आप अपने लिवर की कैपेसिटी से ज्यादा शराब का सेवन करते हैं तो इससे लिवर में फैट बढ़ने लगता हैं और वो डैमेज होने लगता हैं।

हेल्दी टिशू

जब लिवर में फैट बढ़ता हैं तो हेल्दी लिवर टिशु खराब होने लगते हैं और स्कार टिशू बनने लगते हैं। इसी कारण लिवर डिजीज होने लगता हैं।

लक्षण

शराब से होने वाले लिवर डिजीज में लिवर में सूजन होने की स्थिति में थकान लगने लगती हैं, वजन कम होने लगता हैं, भूख कम लगती हैं, मितली या उल्टी आने लगती हैं।

अल्कोहलिक सिरोसिस

स्कार टिशू के बनने को फाइब्रोसिस कहा जाता हैं। अल्कोहलिक सिरोसिस में लिवर में ब्लड का प्रेशर बहुत अधिक हो जाता है, पेट में फ्लूइड का जमा होने लगता, ब्लड टॉक्सिन लेवल बढ़ने से ब्रेन डैमेज भी हो सकता है

अल्कोहलिक हेपेटाइटिस

लिवर की सूजन बढ़ने पर अल्कोहलिक हेपेटाइटिस का सामना करना पड़ता हैं। अल्कोहलिक हेपेटाइटिस के कई मामलों में व्यक्ति को लिवर ट्रांसप्लांट भी कराने की जरूरत पड़ती हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करेगा ये ड्रिंक