बादाम केवल खाने के लिए नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने के लिए भी होता है। स्किन पर इसको लगाने से काफी फायदा मिलता है।
चेहरे पर फेस पैक लगाने से स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। बादाम का फेस पैक लगाने से आपको ऑयली स्किन और पिंपल्स से छुटकारा मिल जाएगा।
आइए जानते है कि स्किन पर बादाम का फेस पैक लगाने के लिए उसको कैसे तैयार करें ताकि ऑयली स्किन और पिंपल्स से निजात मिल सके।
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 6-8 बादाम को रात में सोने से पहले भिगोकर रख दें ताकि बादाम सुबह तक फेस पैक के लिए तैयार हो सके।
बादाम के अलावा 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच कच्चा दूध लें। इन सभी चीजों को भी जरूरत पड़ेगी।
अब 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच कच्चा दूध और भिगे हुए बादामों को एक साथ मिक्स करके अच्छे से पीस लें
फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। चेहरे की कोई भी जगह को न छोड़े। बादाम फेस पैक को जब तक लगा रहने दें जब तक अच्छे से सूख न जाए।
जब फेस पैक सूख जाए, तो उसे साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप रोजाना भी लगा सकती है। ऐसा करने से ऑयली स्किन और पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा।