आमतौर पर देखते है कि कुछ लोगों की आइब्रो काफी पतली होती है, जो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है। ऐसे में सभी चाहते है कि उनकी आइब्रो मोटी हो।
अपने देखा होगा कि जिन लोगों की आइब्रो मोटी होती है जिनके चेहरे की खूबसूरती अलग ही नजर आती है। मोटी आइब्रो खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
बालों के लिए एलोवेरा और नारियल तेल दोनों ही रामबाण माना जाता है। इन दोनों की मिलाकर आइब्रो में लगाएं, तो आइब्रो मोटी होती है।
एलोवेरा और नारियल का मिश्रण? एलोवेरा और नारियल का मिश्रण आप घर पर ही 5 मिनट के अंदर बनाकर लगा भी सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे बनाएं और लगाएं।
सबसे पहले 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नारियल का तेल लें। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें, ताकि लगाते समय परेशानी न हो।
एलोवेरा और नारियल तेल के मिश्रण को आइब्रो पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। आइब्रो में मिश्रण को ऐसे लगाएं कि आइब्रो को कोई हिस्सा न बचें।
इस मिश्रण को रात में आइब्रो में लगाएं। एलोवेरा और नारियल तेल के मिश्रण को रातभर लगा रहने दें। इस उपचार को रोज करें।
एलोवेरा और नारियल तेल के मिश्रण को लगाने से आइब्रो मोटी होने लगती है। लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ