आमलकी एकादशी पर करें 2 खास उपाय, बरसेगी लक्ष्मी-विष्णु की कृपा


By Sahil17, Mar 2024 07:28 PMnaidunia.com

आमलकी एकादशी कब है?

इस एकादशी को रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। यह एकादशी इस बार 20 मार्च के दिन पड़ रही है।

आमलकी एकादशी के उपाय

इस एकादशी पर कुछ उपाय करने का भी खास महत्व माना जाता है। आज बात कुछ ऐसी ही चमत्कारी उपायों की कर रहे हैं, जो आपका भाग्य चमका देंगे।

विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करें

आमलकी एकादशी के मौके पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा जरूर करें। इसके लिए आप घर के या पास वाले मंदिर में पूजा कर सकते हैं।

भगवान विष्णु का अभिषेक करें

पूजा के दौरान भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इसके लिए शंख में जल या केसर डालकर आप उन्हें अर्पित कर सकते हैं।

इस मंत्र का जाप करें

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप जरूर करें। ऐसा करने से दोनों की कृपा आपके ऊपर बरसेगी।

भगवान शिव को जल चढ़ाएं

आमलकी एकादशी के मौके पर भगवान शिव को जल अर्पित करना भी लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से आपकी ज्यादातर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।

पार्वती माता को श्रृंगार भेंट करें

महिलाएं इस दिन पार्वती माता को श्रृंगार भेंट करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इस लेख में दी गई जानकारी के जरिए हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं कर रहे हैं।

यहां हमने आमलकी एकादशी के उपायों के बारे में जाना। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ग्रहों को मजबूत करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप