Amavasya 2023 : अमावस्या को करें यह उपाय, घर में आएगी सुख- शांति


By 19, Apr 2023 03:10 PMnaidunia.com

यह उपाय तो ज्‍यादा हितकर

अगर आप भी चाहते हैं कि घर में सुख और शांति आए तो आपको कुछ उपाय करने होंगे। अमावस्या के दिन करें यह उपाय तो ज्‍यादा हितकर होगा।

नकारात्मक ऊर्जा मिटाएं

नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए घर में हर अमावस्या अथवा हर 15 दिन में पानी में खड़ा नमक (एक लीटर पानी में 50 ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगाए । इससे नेगेटिव एनर्जी यानी नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी।

अमावस्या को दूसरे का अन्न न खाएं

जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है ।

ब्रह्महत्या का पाप लगता है...

अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है।

आज के दिन इन कामों से रहें दूर

कहते हैं काम करने से शरीर चुस्‍त दुरुस्‍त होता है, लेकिन अमावस्या के दिन कुछ खेती का काम न करें, न मजदूर से करवाएं।

पाठ का पुण्य पितरों को करें अर्पण

श्रीमद्भगवद्गीता का सातवां अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें।

सूर्य को अर्घ्य देकर करें प्रार्थना

सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें। आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए उनको इसका फल मिले।

गरीबी भगाने का उपाय

गरीबी है, बरकत नहीं है, बेरोजगारी ने परेशान कर रखा है तो फिक्र न करो। हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति का प्रयोग करें ।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

Vastu Tips: फैमिली फोटो घर की इस दिशा में लगाएं