इंदौर में अद्भुत नजारा, हनुमान चालीसा का ढाई लाख पाठ
By Hemraj Yadav
2023-03-26, 10:19 IST
naidunia.com
जय हनुमान ज्ञान सुण सागर
युवाओं को नशे से दूर कर हनुमान भक्ति से जोड़ने के लिए इंदौर शहर के हजारों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
182 देशों में सीधा प्रसारण
इंदौर में हुए इस आयोजन का आर्ट आफ लिविंग द्वारा 182 देशों में आनलाइन प्रसारण किया गया। इस दौरान लेजर शो भी हुआ।
चार बार पढ़ी चालीसा
सूर्य अस्त होते ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ। इसे हर व्यक्ति ने चार बार पढ़ा। पहली बार पाठ में 10 मिनट का समय लगा, फिर सात मिनट।
श्रीश्री रविशंकर शामिल हुए
आध्यामिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के सान्निध्य में हुए इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं का हनुमानजी की भक्ति से जोड़ना था।
गायक वाडकर ने गाए गीत
प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर भी आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी।
विजयवर्गीय ने सुनाए भजन
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय भी आयोजन में शामिल हुए और भजन गाए।
साधु-संत भी हुए शामिल
इंदौर के पितृ पर्वत पर हुए इस आयोजन में साधु-संतों के साथ भाजपा नेता भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मार्च 2023 का अंतिम सप्ताह इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ
Read More