RCB फैंस को बुरी लग सकती है रायडू की बात, बताया कड़वा सच


By Prakhar Pandey05, Apr 2024 12:24 PMnaidunia.com

आरसीबी फैंस

अगर बात वफादारी की होगी तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को हमेशा उनकी लॉयल्टी के लिए याद किया जाएगा। आइए जानते है आरसीबी को लेकर अंबाती रायडू ने क्या कठोर बात कही है?

अंबाती रायडू

आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके अंबाती रायडू अब कमेंट्री करते है। रायडू ने अपनी कमेंट्री के दौरान, आरसीबी को लेकर एक ऐसी कड़वी बात बोली है जो आरसीबी फैंस को बुरी भी लग सकती है।

कड़वी बात

कमेंट्री के दौरान, रायडू ने कहा कि आरसीबी में इतने बड़े-बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों के नाम है लेकिन जरूरत पड़ने पर अक्सर यंग क्रिकेटरों को ही आगे आना पड़ता है।

बल्लेबाजी में दिक्कत

रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि ‘मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी जो है वह हमेशा ज्यादा रन देती है. उनकी बल्लेबाजी जो है अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर रही है. उनकी टीम एक साथ नहीं है।

ऐसी टीम नहीं जीत पाती IPL

अंबाती रायडू ने कहा कि ऐसी टीम कभी भी आईपीएल नहीं जीत पाती है। रायडू ने कहा कि जिन बल्लेबाजों को प्रेशर वाले माहौल में दबाव लेना चाहिए वह ड्रेसिंग रूम में बैठे होते है।

पिछले 16 सालों की कहानी

रायडू ने कहा कि आरसीबी के साथ यह पिछले 16 सालों की कहानी है। जब टीम दबाव में रहती है तो कोई भी बड़ा खिलाड़ी क्रीज पर नजर नहीं आता है।

आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 में अब तक आरसीबी ने 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। इस टीम ने अपने 3 मैचों में हार का सामना किया है। विराट को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज रन बना पाने में भी सफल नहीं रहा है।

आने वाले मुकाबले

आरसीबी ने अब तक 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले खेले है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ 6 अप्रैल को खेलेगी।

अगर आपको अंबाती रायडू की आरसीबी पर की गई टिप्पणी से जुड़ी ये स्टोरी जानकारीपूर्ण लगी तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

SRH vs CSK: आज फिर होगी रनों की बरसात, जानें क्या होगी प्लेइंग 11?