Gadar 3 फिल्‍म को लेकर अमीषा पटेल ने किया बड़ा खुलासा


By Ritesh Mishra06, Jan 2025 12:20 PMnaidunia.com

गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। सनी देओल की यह फिल्म सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म मानी जाती है।

गदर फिल्म का क्रेज

आज भी इस फिल्म को लोग कई बार देखने से पीछे नहीं हटते हैं। यह फिल्म अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर का दूसरा पार्ट साल 2023 में रिलीज हुआ। इसका क्रेज 22 साल बाद भी देखने में आया।

गदर 3 पर की बात

अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म में लीड रोल निभाया है। अब एक्ट्रेस ने गदर 3 पर खुलकर बात की है।

नए साल की मुबारकबाद

दरअसल, एक्ट्रेस अमीषा पटेल रविवार को चित्तौड़गढ़ आई थी। इस दौरान उन्होंने फैंस से मुलाकात की और नए साल की मुबारकबाद दी।

फैंस की भीड़

अमीषा ने शहर में हो रहे मिष्ठान प्रतिष्ठान के उद्घाटन में भाग लिया। उनके आने की खबर सुन फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।

गदर 3 पर अमीषा

इंवेंट में जब अमीषा से पूछा गया कि वो गदर 3 में नजर आएंगी? इस पर एक्ट्रेस ने मुस्कुरा कर जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल।

सकीना के बिना गदर अधूरी

इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यह फिल्म तारा और सकीना के बिना गदर अधूरी है। इस बयान से प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी जोड़ से हूटिंग करने लगें।

सेल्फी के लिए भीड़

प्रशंसक एक्ट्रेस की झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। जब वो वहां आई तो मिलते ही लोगों में सेल्फी और फोटो लेने की होड़ मच गई।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

पति Govinda पर क्यों भड़की पत्नी सुनीता? जानिए अनबन की वजह