बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भले ही आज महानायक कहा जाता हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें बुरा दौर देखना पड़ा था।
एक के बाद एक फॉल्प हो रही फिल्मों के कारण एक्टर ने इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान कर लिया था।
कई एक्टर्स से रिजेक्ट होने के बाद अखिरकार अमिताभ बच्चन की झोली में एक ऐसी फिल्म आकर गिरी जिसने उन्हे महानायक बना दिया।
एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े किस्सों को सलीम खान ने शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि इस फिल्म को सबसे पहले धर्मेंद्र को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को मना कर दिया था।
इसके बाद इस फिल्म को कई और एक्टर्स ने मना कर दिया था, जिसके बाद यह फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर की गई।
अमिताभ बच्चन इस फिल्म से पहले लगभग 11 फ्लॉप फिल्में दे चुके थे। यह वो पहली फिल्म थी, जिसने भारतीय सिनेमा का दायरा पूरी तरह बदल दिया।
इस फिल्म के लिए मुश्किलें तब और बढ़ गई, जब कोई हीरोइन इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। तब जया बच्चन से बात की गई और वो इस फिल्म के लिए तैयार हो गई।
इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन फिर हिट हो गए और उनकी कई आईकॉनिक फिल्में देखने का मौका मिला।
इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com