Romantic सीन में इस एक्ट्रेस की मुंह की बदबू से परेशान हो गए थे Bobby Deol


By Ritesh Mishra09, Jan 2025 01:35 PMnaidunia.com

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 1995 में आई फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत की थी।

दमदार एक्टिंग

साल 2023 में आई फिल्म एनिमल में एक्टिंग ने सपोर्टिंग रोल में शानदार एक्टिंग की थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल किया था, लेकिन बॉबी के सामने वो फिके नजर आए थे।

बॉबी देओल परेशान

कई फिल्में कर चुके बॉबी देओल को शूटिंग के दौरान काफी परेशान होना पड़ा था, इसकी वजह इन्होंने खुद बताई थी।

बेचैनियां गाने की शूटिंग

बॉबी देओल ने कहा था कि मनीषा कोइराला मेरी दोस्त थी,लेकिन हम दोस्त नहीं रह पाए। जब हम बेचैनियां गाने की शूटिंग कर रहे थे।

सीन सूट

उस समय एक ऐसा सीन था, जब मुझे अपना मुंह से उनके चेहरे के पास लाना था और दांत से ठोड़ी को काटने की सीन सूट करना था।

मुंह से बदबू

मगर जब वो मेरे पास आई तो मेरा दिमाग हिल गया, क्योंकि उनके मुंह से गंदी बदबू आ रही थी।

प्याज और हरी चटनी

ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि एक्ट्रेस शूटिंग से पहले प्याज और हरी चटनी खाकर आई थीं। जिसके कारण वो सीन उनके लिए सूट करना काफी मुश्किल हो गया था।

प्याज की स्मेल

आज भी जब एक्टर उस सीन को देखते हैं, तो उन्हें प्याज की स्मेल याद आ जाती है। बता दें कि यह गाना फिल्म किस्सा 1997 में आई फिल्म गुप्त की शूटिंग का है।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Alia Bhatt को लेकर राम कपूर की बड़ी भविष्यवाणी