आयुर्वेद में आंवला और एलोवेरा को बालों के लिए काफी लाभदायक बताया गया है। इन दिनों को मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ काफी बढ़ जाती है।
इन दोनों को मिलाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
आंवला और एलोवेरा दोनों ही बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं, इससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है।
आंवला में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बाल लंबे और मजबूत होते हैं।
बालों को नमी प्रदान करने के लिए आंवला और एलोवेरा काफी फायदेमंद माना जाता है और उन्हें रूखा होने से बचाया जा सकता है।
बालों को चमकदार बनाने के लिए आंवला और एलोवेरा का काफी इस्तेमाल किया जाता है। इससे बालों को मजबूती भी मिलती है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच आंवला पाउडर लें। अब इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 अंडा और 1 चम्मच नारियल का तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को 30 मिनट बालों में लगा रहने दें, फिर शैंपू से धो लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। आप इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं।
इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com