आंवला और एलोवेरा से बाल होंगे लंबे-घने


By Ritesh Mishra10, Jan 2025 06:45 PMnaidunia.com

आयुर्वेद में आंवला और एलोवेरा को बालों के लिए काफी लाभदायक बताया गया है। इन दिनों को मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ काफी बढ़ जाती है।

बालों के लिए आंवला-एलोवेरा

इन दोनों को मिलाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-

हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद

आंवला और एलोवेरा दोनों ही बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं, इससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है।

मजबूत बालों के लिए आंवला और एलोवेरा

आंवला में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बाल लंबे और मजबूत होते हैं।

बालों में नमी के लिए आंवला और एलोवेरा

बालों को नमी प्रदान करने के लिए आंवला और एलोवेरा काफी फायदेमंद माना जाता है और उन्हें रूखा होने से बचाया जा सकता है।

चमकदार बालों के आंवला और एलोवेरा

बालों को चमकदार बनाने के लिए आंवला और एलोवेरा का काफी इस्तेमाल किया जाता है। इससे बालों को मजबूती भी मिलती है।

आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच आंवला पाउडर लें। अब इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 अंडा और 1 चम्मच नारियल का तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को 30 मिनट बालों में लगा रहने दें, फिर शैंपू से धो लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। आप इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Blackheads हटाने के लिए नारियल तेल के साथ लगाएं ये चीजें