बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई अनन्या पांडे की ये फिल्में


By Sahil24, Aug 2023 03:20 PMnaidunia.com

एक्ट्रेस

बी टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या अपने करियर में कुछ सुपरहिट फिल्में भी दे चुकी हैं।

फ्लॉप फिल्में

अनन्या किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनके नाम कुछ फ्लॉप फिल्में भी हैं। कहना लाजमी होगा कि इन फिल्मों ने एक्ट्रेस का करियर काफी हद तक बर्बाद किया है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

अनन्या पांडे की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' बड़े पर्दे पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके पहले पार्ट की तुलना में फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

लाइगर

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। एक्ट्रेस ने इसके प्रमोशन में जमकर मेहनत की थी। इसके बावजूद भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

गहराइयां फिल्म

इस लिस्ट में 'गहराइयां' फिल्म का नाम भी शामिल है। लोगों को इस फिल्म में भी अनन्या पांडे का किरदार कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया था।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म में भी अनन्या पांडे का कैमियो रोल देखने को मिला था। हालांकि, उनका रोल ज्यादा समय तक लोगों का ध्यान नहीं खींच पाया।

अपकमिंग फिल्म

अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रिम गर्ल 2’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इसके जरिए अनन्या और आयुष्मान खुराना एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

अनन्या पर सभी की नजरें

25 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘ड्रिम गर्ल 2’ को लेकर हर किसी की नजरें अनन्या पांडे पर टिकी हुई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाएगी।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

20 साल बाद बड़े पर्दे पर रवीना-अक्षय की जोड़ी! Welcome 3 में होगा धमाका?