बी टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या अपने करियर में कुछ सुपरहिट फिल्में भी दे चुकी हैं।
अनन्या किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनके नाम कुछ फ्लॉप फिल्में भी हैं। कहना लाजमी होगा कि इन फिल्मों ने एक्ट्रेस का करियर काफी हद तक बर्बाद किया है।
अनन्या पांडे की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' बड़े पर्दे पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके पहले पार्ट की तुलना में फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। एक्ट्रेस ने इसके प्रमोशन में जमकर मेहनत की थी। इसके बावजूद भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
इस लिस्ट में 'गहराइयां' फिल्म का नाम भी शामिल है। लोगों को इस फिल्म में भी अनन्या पांडे का किरदार कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया था।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म में भी अनन्या पांडे का कैमियो रोल देखने को मिला था। हालांकि, उनका रोल ज्यादा समय तक लोगों का ध्यान नहीं खींच पाया।
अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रिम गर्ल 2’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इसके जरिए अनन्या और आयुष्मान खुराना एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
25 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘ड्रिम गर्ल 2’ को लेकर हर किसी की नजरें अनन्या पांडे पर टिकी हुई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाएगी।