विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जो इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है। आइए जानते हैं क्रिकेट में सबसे विवादास्पद विकेट के बारे में।
6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में एंजेलो मैथ्यूज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टाइम्ड आउट के चलते आउट करार दिया गया हैं।
एंजेलो मैथ्यूज जब बल्लेबाजी करने आए तो उनके हेलमेट का स्ट्रिप टूटा हुआ था। दूसरा हेलमेट लेने के दौरान उन्हें करीब 2 मिनट का या उससे ज्यादा समय लगा जिसके चलते बांग्लादेश की अपील के कारण उन्हें आउट करार दिया गया।
आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर अगला बल्लेबाज विकेट गिरने के बाद 2 मिनट के अंदर मैदान पर नहीं आता तो उसे आउट दिया जाएगा। इसी नियम के चलते बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अपील की।
अंपायर के पूछने का बावजूद बांग्लादेश ने अपनी अपील वापस नहीं ली। जिसके चलते मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले टाइम्ड आउट हुए। यह फैसला इसलिए भी विवादित हैं क्योंकि मैथ्यूज को क्रीज पर आएं सिर्फ 110 सेंकेड ही हुए थे।
2014 में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान गेंदबाज सचित्र सेनानायके ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोस बटलर को मनकड़ स्टाइल में आउट किया था। यह भी काफी चर्चाओं में रहा था।
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स भी विवादास्पद तरीके से आउट हो चुके है। मिचेल स्टार्क की गेंद खेलने के बाद बेन स्टोक्स की तरफ दोबारा वह गेंद फेकी गई। इस दौरान उन्होंने हाथों से उसे रोकते हुए विकेट पर नहीं लगने दिया।
बेन स्टोक्स को सिर्फ इसलिए आउट दिया गया कि वो फील्ड में बाधा डाल रहे थे। इस तरह आउट करने की अपील और उसके बाद आए फैसले को भी लोगों द्वारा काफी ओलाचना का सामना करना पड़ा था।