वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपना विजयरथ चालू रखा है और बीते रविवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराकर टेबल टॉप पर अपनी जगह पक्की की है।
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। अच्छी बल्लेबाजी वाली टीम मानी जा रही अफ्रीका को गेंदबाजों ने धूल चटा दी।
विराट कोहली ने इस अहम मैच में एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है और इडेन गार्डन में शानदार शतक जड़ दिया।
कोहली ने अपनी बल्ले से वनडे मुकाबले में 49वा शतक जड़ दिया है। विराट अंत तक डटे रहे और 101 रनों की नाबाद पारी खेली।
पहले रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद खेलना आसान नहीं था, लेकिन विराट ने धैर्य रखा और श्रेयस के साथ लंबी पार्टनरशिप की।
पहले रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद खेलना आसान नहीं था, लेकिन विराट ने धैर्य रखा और श्रेयस के साथ लंबी पार्टनरशिप की।
कोहली ने अपने जन्मदिन पर यह मुकाम हासिल की। साउथ अफ्रीका के कोई भी गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी को चुनौती नहीं दे सके।
अपने इस शतक के बाद किंग कोहली एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। लोग विराट को उनके इस सेंचुरी पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
विराट ने सचिन की बराबरी वन डे में 49वें शतक के साथ की है जिसे लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ की है।