Tripti Dimri के स्टनिंग लुक्स से नहीं हटेंगी नजरें


By Prakhar Pandey30, Nov 2023 03:35 PMnaidunia.com

तृप्ति डिमरी

2017 से इंडस्ट्री में एक्टिव तृप्ति डिमरी ने मॉम फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। आइए देखते है तृप्ति के स्टनिंग लुक्स।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

व्हाइट कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में तृप्ति बेहद ग्लैमरस लुक देती नजर आ रही है। एक्ट्रेस कानों में इयररिंग्स पहने और मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद प्यारी लग रही है।

स्लेइंग इन रेड

रेड कलर की थाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस रेड लिपस्टिक लगाए बेहद स्लेइंग लुक देती देखी जा सकती है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद खूबसूरत लग रही है।

गोल्डन थाई स्लिट ड्रेस

गोल्डन कलर की सेक्विन थाई हाई स्लिट डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही है। डीवा जुल्फें गिराए और सटल मेकअप लगाए अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।

ऑफ शोल्डर सिल्वर ड्रेस

सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में कला एक्ट्रेस हॉटनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही है। मेसी हेयर स्टाइल में डीवा अपने लुक को और आकर्षक बनाने का काम कर रही है।

रेड फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट

रेड कलर के फ्लोरल प्रिंटेड थाई स्लिट ड्रेस में तृप्ति बेहद कमाल की लग रही है। एक्ट्रेस अपनी इस वेकेशन मूड में बेहद चिल नजर आ रही है।

बोल्ड बिकिनी लुक

रेड कलर के बिकिनी लुक में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड लग रही है। स्विमिंग पूल में एक्ट्रेस अपने हॉट लुक से पारा बढ़ाने का काम कर रही है।

एनिमल फिल्म

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में तृप्ति भी अहम किरदार में नजर आने वाली है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं अमिताभ की ये फिल्म