निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों की चर्चा हर वर्ग में होती है। आइए जानते है एनिमल डायरेक्टर की आने वाली फिल्मों के बारे में।
एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को उनकी फिल्मों के लिए काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ता है। इस सूची में एनिमल भी आ गयी है। भारत में कई लोग फिल्म में दिखाई गई हिंसा के खिलाफ है।
संदीप की फिल्मों को लेकर एक अलग च्वॉइस है। संदीप की फिल्में पूर्ण रूप से काल्पनिक होती, लेकिन इसके बावजूद भी वो लोगों की सुर्खियां बटोरते है।
संदीप आने वाले समय में प्रभास, अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर के साथ भी दोबारा काम करने वाले है। संदीप तीन फिल्मों के डायरेक्टर होंगे।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित स्पिरिट भी एक ड्रामा फिल्म होने वाली है। संदीप स्पिरिट में प्रभास के साथ काम करने वाले है।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही एए 23 में अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। अल्लू अर्जुन के साथ संदीप पहली बार काम करने वाले है।
एनिमल की सीक्वल फिल्म एनिमल पार्क का निर्देशन भी संदीप रेड्डी वांगा ही करने वाले है। इस फिल्म की कहानी का हिंट एनिमल फिल्म की पोस्ट क्रेडिट सीन में दिया गया है।
संदीप रेड्डी वांगा ने अपने करियर में सभी ब्लॉकबस्टर दी है। एनिमल, कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।