Animal Park: तहलका मचा देगा एनिमल का अगला पार्ट, टूटेगा वायलेंस का रिकॉर्ड


By Prakhar Pandey04, Dec 2023 02:03 PMnaidunia.com

शिकार पर निकला एनिमल 

एनिमल फिल्म में जबरदस्त वायलेंस दिखाया गया है। आइए जानते है एनिमल के पार्ट 2 से जुड़ी संभावनाओ के बारे में।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कलेक्शन के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है।

स्टोरी लाइन

फिल्म देख चुके ज्यादातर लोगों को स्टोरी लाइन के बारे में यह पता लग चुका है कि फिल्म पिता-पुत्र के रिश्ते पर बेस्ड है। फिल्म खत्म होने तक यह पता चलता है कि इसका अगला पार्ट भी बनेगा।

इमोशनल कहानी

एनिमल एक इमोशनल कहानी हैं, जिसमें बेटा अपने पिता की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जानें को तैयार दिखाया गया है।

वायलेंट स्टोरी

पिता-पुत्र के रिश्ते के इससे अधिक वायलेंट फिल्म आज तक बॉलीवुड के इतिहास में नहीं बनाई गई है। एनिमल में रणबीर अपने पापा के हिफाजत के लिए खून की नदियां बहा देते है।

आएगा अगला पार्ट

एनिमल की स्टोरी लाइन के हिसाब से ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि इसका अगला पार्ट जरूर आएगा। फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी इस बात का हिंट मिलता है कि एनिमल पार्क भी आएगी।

एनिमल पार्क

एनिमल के खत्म होने पर अगली फिल्म का टाइटल ‘एनिमल पार्क’ स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है। फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी कुछ ऐसा दिखाया जाता हैं, जिससे थियेटर में बैठे लोगों के होश उड़ जाते है।

टूटेगा वायलेंस का रिकॉर्ड

फिल्म की एंडिंग सीन देखकर कहा जा सकता है कि एनिमल पार्क वायलेंस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। अगले पार्क के नाम से ही महसूस होता है कि उसमें और भी ज्यादा क्रूरता दिखाई देती है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Box Office Collection: एनिमल का शिकार हो रही बड़ी फिल्में, वीकेंड पर ऐसा रहा कलेक्शन