एनिमल फिल्म में जबरदस्त वायलेंस दिखाया गया है। आइए जानते है एनिमल के पार्ट 2 से जुड़ी संभावनाओ के बारे में।
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कलेक्शन के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है।
फिल्म देख चुके ज्यादातर लोगों को स्टोरी लाइन के बारे में यह पता लग चुका है कि फिल्म पिता-पुत्र के रिश्ते पर बेस्ड है। फिल्म खत्म होने तक यह पता चलता है कि इसका अगला पार्ट भी बनेगा।
एनिमल एक इमोशनल कहानी हैं, जिसमें बेटा अपने पिता की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जानें को तैयार दिखाया गया है।
पिता-पुत्र के रिश्ते के इससे अधिक वायलेंट फिल्म आज तक बॉलीवुड के इतिहास में नहीं बनाई गई है। एनिमल में रणबीर अपने पापा के हिफाजत के लिए खून की नदियां बहा देते है।
एनिमल की स्टोरी लाइन के हिसाब से ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि इसका अगला पार्ट जरूर आएगा। फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी इस बात का हिंट मिलता है कि एनिमल पार्क भी आएगी।
एनिमल के खत्म होने पर अगली फिल्म का टाइटल ‘एनिमल पार्क’ स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है। फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी कुछ ऐसा दिखाया जाता हैं, जिससे थियेटर में बैठे लोगों के होश उड़ जाते है।
फिल्म की एंडिंग सीन देखकर कहा जा सकता है कि एनिमल पार्क वायलेंस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। अगले पार्क के नाम से ही महसूस होता है कि उसमें और भी ज्यादा क्रूरता दिखाई देती है।