1 दिसंबर को एक ही दिन पर बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर और एनिमल रिलीज हुई थी। आइए जानते है एनिमल के सामने कैसा है बाकी फिल्मों का हाल?
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में दमदार कमाई करने में सफल रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही तमाम रिकॉर्ड तोड़ने शुरु कर दिए है।
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल रिलीज वाले दिन से ही जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म ने अपने पहले और दूसरे दिन से अधिक तीसरे दिन कमाई की है। एनिमल के सामने लगभग सभी फिल्म गायब दिखी है।
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई टाइगर 3 जहां सिनेमाघरों से गायब हो गई है। वही एनिमल के सामने सैम बहादुर भी फींकी साबित हो रही है।
विक्की कौशल की सैम बहादुर भी बॉक्स ऑफिस पर एक डिसेंट शुरुआत कर पाने में सफल रही है। विक्की की फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़ और रविवार के दिन 10.30 करोड़ की कमाई की थी।
सैम बहादुर अगर बॉक्स ऑफिस पर अकेली रिलीज हुई होती तो वह कलेक्शन के तमाम रिकॉर्ड तोड़ सकती थी। क्लैश के चलते सैम बहादुर को भी बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।
एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमाई के तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ रहा है। फिल्म ने शुक्रवार को 54.75 करोड़, शनिवार को 58.37 करोड़ और रविवार 63.46 करोड़ की थी।
एनिमल ने अपने पहले वीकेंड पर 176.58 करोड़ की कमाई की थी। सैम बहादुर अपने पहले वीकेंड पर 25.55 करोड़ की कमाई की थी।