वास्तु के हिसाब इन जानवरों को पालने से आती है खुशहाली


By Farhan Khan2023-02-26, 15:35 ISTnaidunia.com

वास्‍तु

वास्‍तु के नियमों के अनुसार घर में कुछ खास पशु और पक्षियों को पालना बहुत ही शुभ माना जाता है।

संपत्ति में वृद्धि

इन जानवरों को पालने से न सिर्फ घर में समृद्धि आती है बल्कि सुख संपत्ति में भी वृद्धि होती है।

घरेलू जानवर

घरेलू जानवरों को पालने से आपके घर की सारी नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर पर आने वाली आपत्तियां टलती हैं।

पालना शुभ

आइए जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से किन जानवरों को पालना शुभ माना जाता है।

कुत्ता

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, कुत्ते को भैरवजी का सेवक माना जाता है। कुत्ता पालने से भैरव बाबा आपके परिवार पर आने वाले सभी संकटों को दूर कर देते हैं।

लक्ष्‍मीजी

कुत्ता पालने से घर में धन का आगमन होता है और लक्ष्‍मीजी का वास सदैव बना रहता है।

खरगोश

वास्तु में खरगोश को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा खरगोश पालने से घर में नकारात्‍मक ऊर्जा दूर चली जाती है।

मेंढक

मेंढक को भी वास्‍तु और ज्‍योतिष में बेहद लकी माना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि मेंढक को घर में पालने से बीमारियां आपसे कोसों दूर रहती हैं।

कछुआ

हिंदू धर्म में कछुए को दशावतारों में से एक माना गया है। जो लक्ष्‍मी माता का प्रतिनिधित्‍व करता है। घर में कछुए को पालने से आपके बिगड़े कार्य बनने लगते हैं।

घर में इस जीव का आना चमका देता है भाग्य