हाथों में लगाएं ये 4 चीजें, सर्दियों मुलायम रहेगी स्किन


By Arbaaj30, Nov 2024 02:01 PMnaidunia.com

सर्दियों में स्किन काफी रूखी होने लगती है। तापमान के कारण न केवल चेहरा ड्राई होता है बल्कि हाथों भी होते हैं। आइए जानते हैं कि इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है?

मुलायम हाथ

हर किसी को मुलायम त्वचा पसंद होती है, लेकिन सर्दियों में त्वचा ड्राई होने लगती है। लेकिन इसको मुलायम भी रखा जा सकता है, लेकिन थोड़ी केयर करनी होगी।

दूध की मलाई लगाएं

रात को सोने से पहले हाथों में दूध की मलाई लगाएं। मलाई से हाथों पर 2-3 मिनट तक मसाज करें। सुबह उठकर हाथों को पानी से धोएं। ऐसा करने से हाथ दिनभर मुलायम रहते है।

नारियल तेल लगाएं

हाथों को मुलायम और सुंदर बनाने के लिए नारियल का तेल लगाना चाहिए। रात को सोने से पहले हल्का गर्म तेल 2-4 बूंद हाथों पर डालकर मसाज करें और सुबह उठकर हाथों को धो लें।

शहद लगाएं

शहद खाने के साथ ही लगाया भी जा सकता है। हाथों को मुलायम बनाने के लिए थोड़ा सा शहद दोनों हाथों में लगाएं और 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोएं।

एलोवेरा लगाएं

एलोवेरा स्किन के लिए रामबाण माना जाता है। साथ ही, हाथों से रूखापन भी दूर करता है। इसके लिए दही में एलोवेरा मिलाकर हाथों में लगाएं।

इन 4 तरीकों से हाथों को मुलायम बना सकते है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर पर बनाएं सेब का सिरका, 2 समस्याएं होंगी दूर