गर्मियों का सितम जारी हो रहा है। ऐसे में चेहरे पर फोड़े-फुंसियां और घमौरियां निकलना आम बात है। लेकिन सही स्किन केयर फॉलो करें, तो बचा भी जा सकता है।
अगर आप गर्मियों में चेहरे पर निकलने वाली घमौरियां और फोड़े-फुंसियां से बचाना चाहती हैं, तो 5 चीजों को लगानी चाहिए।
गर्मियों में खीर का खूब सेवन किया जाता है, क्योंकि पानी होता है। घमौरियां और फोड़े से बचने के लिए चेहरे पर खीरे का रस लगाना चाहिए।
चेहरे से जुड़ी समस्याओं में गुलाब जल फायदेमंद होता है। रोजाना गुलाब जल चेहरे पर लगाने से घमौरियां और फुंसियां नहीं निकलेगी।
एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। इस जेल को लगाने से गर्मियों में स्किन को काफी फायदा होगा।
चेहरे पर आप नारियल तेल भी लगा सकता हैं। सोने से पहले कुछ बूंदें लें और चेहरे की अच्छे से मसाज करें। सुबह उठकर चेहरा पानी से साफ करें।
चंदन पाउडर का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से फुंसी-फोड़े नहीं निकलते हैं। साथ ही, चेहरे को काफी ठंडक भी मिलती है।
इन 5 चीजों की मदद से चेहरे पर घमौरियां और फुंसी नहीं निकलेगी। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ