ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे लगाएं आयुर्वेदिक उबटन
By Prakhar Pandey
2023-04-16, 13:05 IST
naidunia.com
त्वचा
अपनी त्वचा की खूबसूरत के लिए अक्सर लोग कई प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता इस आयुर्वेदिक उबटन के बारे में।
उबटन
नेचुरल तरीके से और नेचुरल चीजों से बने उबटन के उपयोग से चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है।
बेसन
1 चम्मच चंदन, ½ चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच बेसन और 50 एमएल दूध लेकर उसे मिलकर उबटन बना ले। 15 मिनट फेस पर लगाने के बाद धो ले।
साबुन या फेस वॉश
ध्यान रखें कि उबटन को धोने के समय बिल्कुल भी फेस वॉश या साबुन का उपयोग न करे वरना रिएक्शन भी हो सकता है।
फ्रेशनेस
उबटन के उपयोग से फेस मुलायम होता हैं। उबटन स्किन को गहराई से जा के पोषित करता है। उबटन के उपयोग से चेहरा चमक उठता है।
आयुर्वेदिक उबटन
6-8 बादाम पीस ले, एक चुटकी हल्दी ले ले, उतनी ही मात्रा में चंदन पाउडर और बेसन डाल के आधा चम्मच शहद, 25 एमएल दूध और गुलाब जल डालकर मिला लें।
फेस पर करे अप्लाई
उबटन तैयार होने के बाद उसे चेहरे पर लगा कर मसाज करे और 15-20 मिनट में इसे धो ले। फेस धोते समय नॉर्मल पानी का उपयोग करे।
उपयोग
इस उबटन को महीने भर उपयोग करें, असर दिखना शुरू हो जाएगा। लेकिन अगर आपका स्किन टाइप एलर्जिक है तो विशेषज्ञ से बात करके ही कोई ट्रीटमेंट शुरू करे।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
बढ़ती उम्र के साथ नहीं आ रहें रिश्ता करें ये उपाय
Read More