लंबे, घने और मुलायम बालों के लिए लगाएं पुदीने का हेयर पैक


By Lakshita Negi20, Mar 2025 06:00 PMnaidunia.com

आजकल के पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी और केमिकल प्रोडक्ट्स के कारण बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुदीने की पत्तियां (Mint Leaves) आपके बालों के लिए एक बहुत फायदेमंद उपाय हो सकती हैं? मिंट लीव्स में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाकर बालों का झड़ना कम करती हैं। आइए जानें मिंट हेयर मास्क के फायदे।

मिंट लीव्स क्यों है फायदेमंद?

पुदीने की पत्तियों में मेंथॉल मौजूद होता है, जो स्कैल्प को ठंडक देकर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और डैंड्रफ कम होता है।

मिंट हेयर मास्क बनाने की सामग्री

मिंट हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए फ्रेश पुदीने की पत्तियां, नारियल तेल या एलोवेरा जेल, और थोड़ा सा दही या शहद।

मिंट हेयर मास्क बनाने का तरीका

फ्रेश पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसमें नारियल तेल और दही मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। 

बालों की ग्रोथ के लिए मिंट

पुदीने की पत्तियों से बालों के पोर्स की सफाई होती है, जिससे उनकी ग्रोथ तेज होती है। इसका नियमित इस्तेमाल करने से बाल घने और शाइनी बनते हैं।

डैंड्रफ के लिए मिंट हेयर मास्क

मिंट के हेयर मास्क में मौजूद मेंथॉल स्कैल्प को ठंडक देता है, जिससे फंगल इन्फेक्शन दूर होता है और डैंड्रफ भी कम होता है। 

ड्राय और फ्रिजी हेयर के लिए मिंट

अगर आपके बाल ड्राई और फ्रिजी हैं, तो मिंट हेयर मास्क में एलोवेरा जेल या शहद मिलाएं। इससे बालों को डीप हाइड्रेशन मिलता है और बाल सिल्की होते हैं। 

आप भी इस बार मिंट के इस हेयर मास्क को जरूर ट्राई करें और अपने बालों हेल्दी बनाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

Facial Fat के लिए अपनाएं 6 तरीके, दिखेगा 15 दिनों में फर्क