ठंड शुरू होते ही बालों में डैंड्रफ की समस्या शुरू हो जाती है। इससे बालों में इचिंग होने लगती है। साथ ही, ये बालों के झड़ने का मुख्य कारण होता है। लेकिन, आप घबराएं नहीं, आज हम एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।
डैंड्रफ के लिए सरसों का तेल रामबाण माना जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाएं जाते हैं। यह बालों और स्कैल्प को डीप मॉइस्चर देता है।
नींबू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो डैंड्रफ को हटाने में मदद करती है। सरसों के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या कुछ ही दिनों में खत्म हो जाती है।
सरसों के तेल और नींबू का मिश्रण बनाने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच सरसों का तेल लें। इसमें एक नींबू का रस मिला लें। इसे कुछ देर मिलाकर गुनगुना करें।
सरसों के तेल और नींबू का मिश्रण लगाने से पहले आपके बालों में कोई और तेल नहीं लगा होना चाहिए। मिश्रण को स्कैल्प पर उंगलियों से मसाज करते हुए हल्के हाथों से लगाएं। उसके बाद उसे 1 घंटे बालों पर लगा छोड़ दें।
सरसों के तेल और नींबू का मिश्रण सप्ताह में 3 बार लगाएं। नियमित रूप से इसे लगाने से स्कैल्प स्वस्थ और डैंड्रफ फ्री रहता है।
यदि आप ये मिश्रण हमेशा लगाते हैं तो आपके बालों का झड़ना भी कम होता है। साथ ही साथ इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
सर्दियों में कई बार ठंड के कारण गर्म पानी से बाल धो लेते हैं। ये डैंड्रफ की समस्या को जन्म देता है। इसलिए गुनगुने पानी से बाल धोने चाहिए।
इस तरह आप भी सरसों का तेल और नींबू का रस लगा कर बालों को डैंड्रफ फ्री बना सकते हैं। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM