सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोने से हो सकते हैं ये नुकसान


By Ram Janam Chauhan09, Dec 2024 04:43 PMnaidunia.com

सर्दियों में गर्म पानी से चेहरे को धोना अच्छा लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्म पानी से रोजाना चेहरे को धोने पर कई नुकसान हो सकते हैं-

ड्राई स्किन

गर्म पानी से चेहरा धोने पर स्किन पर मौजूद नमी खत्म होने लगती है, जिससे स्किन ड्राई हो सकती है।

झुर्रियों की समस्या

गर्म पानी से चेहरा धोने पर कोलेजन लेवल कम हो सकता है, जिससे झुर्रियों की समस्या हो सकती है।

जलन की समस्या

गर्म पानी से रोजाना चेहरा धोने पर जलन और लाल चकत्ते पड़ सकते हैं। यह समस्या अक्सर सर्दियों में होती है।

मुंहासों की समस्या

गर्म पानी से चेहरा धोने पर स्किन के पोर्स खुलने लगते हैं, जिसकी वजह से धूल और गंदगी स्किन के अंदर जा सकती है और मुंहासों की समस्या हो सकती है।

सेंसिटिव स्किन के लिए नुकसानदेह

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें गर्म पानी से चेहरे को नहीं धोना चाहिए। इससे खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है।

किससे चेहरा धोएं?

चेहरे को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह स्किन को साफ करने के अलावा नमी भी बनाए रखने में मददार है।

मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें

गर्म पानी से चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से चेहरे की नमी बनी रहती है।

रोजाना गर्म पानी से चेहरा धोने पर कई नुकसान हो सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

4 चीजों से घर पर बनाएं बॉडी लोशन, स्किन रहेगी मुलायम