गर्मियों में होंठ फटने की समस्या कई वजह से होती है। घर के बड़े बुजुर्ग होंठ फटने के बाद नाभि में तेल लगाने की सलाह देते हैं।
आयुर्वेद में भी होठों के फटने का इलाज नाभि में तेल लगाना बताया गया है। सवाल खड़ा होता है कि इस समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
नाभि में सरसों का तेल लगाने से होंठ फटने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। बशर्ते इसका इस्तेमाल सही विधि के तहत करना होगा।
होठ फटने की समस्या का सामना करने वालों को रात के समय नाभि में सरसों का तेल लगाना चाहिए। कहा जाता है कि इस तेल के गुण होठों की मरम्मत नेचुरल तरीके से करते हैं।
नाभि में सरसों के तेल की 2 से 3 बूंदें डालें। इससे होठों से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इससे ज्यादा तेल एक बार में इस्तेमाल न करें।
सरसों के तेल को नाभि में लगाने से पहले हल्का गर्म कर लें। माना जाता है कि ठंडा सरसों का तेल लगाना ज्यादा असरदार नहीं होता है।
नाभि में सरसों का तेल लगाने के बाद हल्के हाथ से मालिश जरूर करें। इससे होठ फटने की समस्या आपको लंबे समय तक परेशान नहीं करेगी।
सरसों के तेल को नाभि में नियमित तौर पर डाला जा सकता है। जब होठ फटने की समस्या दूर हो जाएं तो आप नाभि में तेल लगाना कम भी कर सकते हैं।
यहां हमने जाना कि नाभि में सरसों का तेल लगाने से कैसे फटे होंठ सही हो जाते हैं। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ